Rajasthan Mantrimandal 2024

 Rajasthan Minister List 2024:

 राजस्थान में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किस मंत्री को मिला कौनसा मंत्रालय👇👇👇👇

6 January 2024 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र की अनुमति के बाद मंत्रिमंडल के सदस्यों में विभागों का बंटवारा कर दिया है। आज शुक्रवार 5 जनवरी को सीएम भजनलाल ने विभाग के बंटवारे का प्रस्ताव राज्यपाल कलराज मिश्र के पास भेजा जिसे राज्यपाल महोदय की ओर से अनुमोदित किया गया। भजनलाल मंत्रिमंडल के सदस्यों ने 30 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ के 6 दिन बाद मंत्रियों को विभाग दिए गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गृह, आबकारी, माइनिंग, सूचना एवं जनसंपर्क और कार्मिक विभाग अपने पास रखे हैं जबकि वित्त सहित अन्य बड़े विभागों का बंटवारा कर दिया है।

Rajasthan Mantri Mandal List

हमारे facebook  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 

राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास कार्मिक और गृह सहित कई बड़े विभाग रहेंगे। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को वित्त विभाग और पर्यटन विभाग और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा के साथ परिवहन विभाग सौंपा गया है। इसके अलावा किरोड़ी लाल मीणा को कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी है। गजेंद्र सिंह खींवसर को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग दिया गया। बता दें कि 30 दिसंबर शनिवार को 22 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इसके बाद से विभाग के बंटवारे को लेकर एक्सरसाइज शुरू कर दी गई थी। गौरतलब है कि भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। इनमें 12 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), 5 राज्य मंत्री हैं।

Facebook GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

मुख्यमंत्रीविभाग
भजनलाल शर्माकार्मिक, आबकारी, गृह, आयोजना, सामान्य प्रशासन, निती निर्धारण, सूचना एवं जनसंपर्क, एसीबी
उपमुख्यमंत्रीविभाग
दीया कुमारीवित्त, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग
डॉ. प्रेमचंद बैरवातकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा युनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी विभाग, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग
कैबिनेट मंत्रीविभाग
डॉ. किरोड़ी लाल मीणाकृषि एवं उद्यानिकी विभाग ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, जन अभियोग निराकरण विभाग
गजेंद्र सिंह खींवसरचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, सैनिक कल्याण विभाग
मदन दिलावरविद्यालय शिक्षा विभाग (स्कूल एजुकेशन), पंचायती राज विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग
कन्हैयालाल चौधरीजन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी (पीएचईडी )विभाग, भूजल विभाग,
जोगाराम पटेलसंसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्श कार्यालय, न्याय विभाग
सुरेश सिंह रावतजल संसाधन विभाग, जल संसाधन आयोजना विभाग
अविनाश गहलोतसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
सुमित गोदाराखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उपभोक्ता मामले विभाग
जोराराम कुमावतपशुपालन एवं डेयरी विभाग, गोपालन विभाग, देवस्थान विभाग
बाबूलाल खराड़ीजनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, गृह रक्षा विभाग
हेमंत मीणाराजस्व विभाग, उपनिवेशन विभाग
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारविभाग
सुरेंद्र पाल सिंह टीटीकृषि विपणन विभाग, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग
संजय शर्मावन विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
गौतम कुमारसहकारिता विभाग, नागरिक उद्यान विभाग
झाबर सिंह खर्रानगरीय विकास विभाग, स्वायत शासन विभाग
हीरालाल नागरऊर्जा विभाग
राज्य मंत्रीविभाग
ओटाराम देवासीपंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग,
डॉ. मंजू बाघमारसार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग
विजय सिंह चौधरीराजस्व विभाग, उपनिवेशन विभाग, सैनिक कल्याण विभाग
कृष्ण कुमार के के बिश्नोईउद्योग एवं वाणिज्य विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, नीति निर्धारण विभाग
जोरावर सिंह बेढमगृह विभाग, गोपालन विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मत्स्य विभाग

जानें किस मंत्री को मिला कौनसा मंत्रालय
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा
कार्मिक विभाग
आबकारी विभाग
गृह विभाग
आयोजना विभाग
सामान्य प्रशासन विभाग
नीति निर्धारण प्रकोष्ठ- मुख्यमंत्री सचिवालय
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
वित्त विभाग
पर्यटन विभाग
कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग
सार्वजनिक निर्माण विभाग
महिला एवं बाल विकास विभाग

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा
तकनीकी शिक्षा विभाग
उच्च शिक्षा विभाग
आयुर्वेद, योग, व पाकृतिक चिकित्सा, युनानी, सिद्धा एवं हौम्योपैथी (आयुष) विभाग, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग

किरोड़ी लाल मीणा
कृषि एवं उद्यानिकी विभाग
ग्रामीण विकास विभाग
आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग
जन अभियोग निराकरण विभाग

गजेंद्र सिंह खींवसर
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई)

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
युवा मामले और खेल विभाग
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग
सैनिक कल्याण विभाग

मदन दिलावर
विद्यालयी शिक्षा विभाग (स्कूल एजूकेशन)
पंचायती राज विभाग
संस्कृत शिक्षा विभाग

कन्हैयालाल
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
भू-जल विभाग

जोगाराम पटेल
संसदीय कार्य विभाग
विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय
न्याय विभाग

सुरेश सिंह रावत
जल संसाधन विभाग
जल संसाधन (आयोजना ) विभाग

अविनाश गहलोत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

सुमित गोदारा
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
उपभोक्ता नामले विभाग

जोराराम कुमावत
पशुपालन एवं डेयरी विभाग
गोपालन विभाग
देवस्थान विभाग

बाबूलाल खराड़ी
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
गृह रक्षा विभाग

हेमन्त मीणा
राजस्व विभाग
उपनिवेशन विभाग

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
सुरेन्द्रपाल सिंह टी. टी.
कृषि विपणन विभाग
कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग
इंदिरा गांधी नहर विभाग
अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग

संजय शर्मा
वन विभाग
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग

गोतम कुमार
सहकारिता विभाग
नागरिक उड्डयन विभाग

झाबर सिंह खर्रा
नगरीय विकास विभाग
स्वायत्त शासन विभाग

हीरालाल नागर
ऊर्जा विभाग

राज्य मंत्री
ओटा राम देवासी
पंचायती राज विभाग
ग्रामीण विकास विभाग
आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग

डॉ. मंजू बाघमार
सार्वजनिक निर्माण विभाग
महिला एवं बाल विकास विभाग
बाल अधिकारिता विभाग

विजय सिंह
राजस्व विभाग
उपनिवेशन विभाग
सैनिक कल्याण विभाग

के. के. विश्नोई
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
युवा मामले और खेल विभाग
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग
नीति निर्धारण विभाग

जवाहरसिंह बेदम
गृह विभाग
गोपालन विभाग
पशुपालन एवं डेयरी विभाग
मत्स्य विभाग



टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 

HOME PAGE

हमारे मुख्य पेज पर  जाने के लिए यहां क्लिक करें

LATEST JOB INFORMATION 


किसी भी प्रकार की जॉब की जानकारी प्राप्त करने व एग्जाम से संबंधित सभी जानकारी जैसे प्रवेश पत्र, परिक्षा की तारीख, परीक्षा का पाठ्यक्रमों की सम्पूर्ण वैदिक जानकारी यहां से प्राप्त करें

PERFECT DIGITAL 


दैनिक जीवन मे काम आने वाली सभी प्रकार के कार्य  ऑनलाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

Personal Emitra Platform


ई मित्र पर किया जाने वाले सभी कार्य घर बैठकर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

 Rajasthan Government Employee corner


टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 

दर्शनीय स्थल👇👇

GOVERMENT  MAIN SCHEME 

                             computer editing master

  ADMIT CARD  LATEST EXAM👇

Download all type admit card click here👇

Result :-👇👇👇    

TO GET all RESULT CLICK HERE👇

Answer  key 

Get all official  and non official  answer key here👇👇👇

UPCOMING VACANCY 2023👇

click here to more upcoming vacancy👇
Reet exam update 👇
school exam update👇
post office exam update👇
ssc exam update👇
college exam update👇
defence exam update👇
bank exam update👇
medical exam update👇
Rajasthan LDC high court👇
Rajasthan CET exam update👇
Rajasthan SET exam update👇
Rajasthan PTET exam update👇

हमारे वेब पेज के लिए सुझाव कंमेट बॉक्स में आमंत्रित है। सभी अपना उचित सुझाव देवें













Post a Comment

thanks for visit Latest Information

Previous Post Next Post