जिला केकड़ी
नए केकड़ी जिले में 5 उपखंड क्षेत्रों को शामिल किया गया है
नए केकड़ी जिले में इन उपखंड क्षेत्रों को किया है शामिल
विधायक रघु शर्मा के प्रयास से मिली सौगात
केकड़ी
केकड़ी Kekri | |
---|---|
निर्देशांक: 25.97°N 75.15°Eनिर्देशांक: 25.97°N 75.15°E | |
देश | भारत |
प्रान्त | राजस्थान |
ज़िला | केकड़ी |
ऊँचाई | 347 मी (1,138 फीट) |
जनसंख्या (2011) | |
• कुल | 41,890 |
भाषा | |
• प्रचलित | मारवाड़ी, राजस्थानी, हिन्दी |
समय मण्डल | भामस (यूटीसी+5:30) |
दूरभाष कोड | 01467 |
वाहन पंजीकरण | RJ-48 |
केकड़ी (Kekri) भारत के राजस्थान राज्य का एक नवगठित जिला है[1][2]
जनसांख्यिकी[संपादित करें]
सन् 2001 की जनगणना के अनुसार केकड़ी की कुल जनसंख्या 34,129 थी। नगर में एक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र, एक सरकारी अस्पताल और निजी नर्सिंग होम उपस्थित हैं।[3]
भूगोल[संपादित करें]
केकरी केन्द्रीय राजस्थान के प्रमुख शहरों - अजमेर (80 किमी), जयपुर (130 किमी), कोटा (140 किमी), भीलवाड़ा (100 किमी) और टोंक - के बीच स्थित है।
इतिहास[संपादित करें]
पहले इस शहर को कंकवती नगरी के नाम से जाना जाता था, जिसे राजकुमारी कंकवती के नाम पर रखा गया था। प्रसिद्ध जैन विद्वान पंडित मिलपचंद कटारिया का शोधकार्य देश भर में अच्छी तरह से जाना जाता है।
मंदिर[संपादित करें]
यहाँ पर स्थित केकड़ाधीश बालाजी के नाम पर इस शहर का नाम केकड़ी पड़ा हैं । पारा गांव में, भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर स्थित है। श्री शांतिनाथ भगवान का जैन मंदिर बागहेरा दिगंबर गांव में स्थित है। कई अन्य मंदिर हैं, जैसे कि चारभुजा मंदिर, बिजनान माता मंदिर, शांतिनाथ जी डिगंबर जैन मंदिर, लक्ष्मीननाथ जी मंदिर, शिव मंदिर, काकरिश्शे मंदिर, और मेहंदीपुर बालाजी मंदिर। केकड़ी क्षेत्र से 12 किलोमीटर दूर मीणो के नयागाॅव में भगवान देवनारायण का प्राचीन मन्दिर है जहा पर प्रति वर्ष भाद्रपद शुक्ल सप्तमी मे विशाल मेला लगता है। इस दिन आने वाले श्रधालुओं को पवित्र प्रसादी के रूप में भोजन करवाया जाता हैं। और मन्नते माँगते है। बघेरा गांव में प्रसिद्ध वराह अवतार मंदिर देखने लायक है। राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित बघेरा गांव में श्री वराह मंदिर। बघेरा गांव केकड़ी कस्बे से 15 किलोमीटर दूर है जो अजमेर कोटा रोड पर स्थित है। यह वराह (अंग्रेजी में जंगली सूअर) का मंदिर है,
केकड़ी से 30 किमी दूर देवमण्ड गांव में देवनारायण भगवान का मंदिर देखने लायक है।
जिला केकड़ी के मुख्य पर्यटन स्थल निम्न है- क्लिक कर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें
अर्थव्यवस्था[संपादित करें]
यह मुख्य रूप से एक औद्योगिक क्षेत्र है, जिसमें कृषि मंडी (बाजार यार्ड), तेल मिलों, ऊनी धागा मिल और कुछ अन्य उद्योग शामिल हैं। मुख्य जल स्रोत बिस्लपुर बांध है। राजस्थान का सबसे बड़ा जल उपचार संयंत्र बिसलपुर बांध के साथ जुड़ा हुआ है। अजारा जिले में पैरा 1 बांध नामक पैरा में एक बांध प्रमुख सिंचाई बांधों में से एक है।
शिक्षा[संपादित करें]
केकड़ी से तीन किलोमीटर कोदूर कोहड़ा गांव के पास NIElIT अजमेर है जो राजस्थान की एकमात्र कॉलेज है जिसमें कंप्यूटर से संबंधित अनेक कोर्स उपलब्ध है केकड़ी में 18 वी शताब्दी मे बना एक सरकारी स्कूल है जिसे हाईसेकेंडरी के नाम से जानते है जिसमे हर साल 2000 से अधिक छात्र छात्राओं नामांकन होता है और राजकीय महाविद्यालय भी है जिसमें पीजी और यूजी की पढ़ाई होती है
14 महापुरुषों के नाम से केकड़ी के चौराहों को मिलेगी पहचान 2 करोड़ की लागत से केकड़ी को सुसज्जित करेंगे ये सर्किल
समाज व देश को प्रेरणा देकर नई राह दिखाने वाले विभिन्न महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित करने के लिए केकड़ी जिला मुख्यालय के चौक चौराहों पर सर्किल बनाने का काम निरन्तर जारी है। 2 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से केकड़ी जिला मुख्यालय पर करीब 14 महापुरूषो व प्रेरणताओ के नाम से सर्किल बनाए जा रहे है
जिनमें कुछ सर्किलो पर प्रतिमाओ की स्थापना हो चुकी है वहीं कुछ सर्किलो का निर्माण कार्य भी जारी है जो जल्द पूरा हो जायेगा। देश नई दशा दिशा देने वाले महापुरूषो के नाम से सर्किल बनाने के लिए विभिन्न समाजो की
मांग पर नगर परिषद केकडी द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। केकडी जिला मुख्यालय पर 14 स्थानो पर सर्किल निर्माण कार्य करवाया जा रहा है
इन सर्किलो किया जा रहा निर्माण केकड़ी जिला
• महाराणा प्रताप सर्किल
• परशुराम सर्किल
• अजमेर रोड बाईपास पर कनकावती सर्किल
●
• नायकी चौराहे पर अहिंसा सर्किल निर्माण पोकी नाडी के पास वीर तेजाजी सर्किल
• बघेरा रोड पर वराह सर्किल
• राजकीय महाविद्यालय के पास मां कर्मा देवी सर्किल डोराई रोड चौराहे बाईपास पर मेजर दलपत सिंह सर्किल
●
मुख्यालय पर राजकीय जिला चिकित्सालय के पास महाराणा प्रताप सर्किल व सावर रोड बाईपास चौराहे पर परशुराम सर्किल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। महाराणा प्रताप सर्किल निर्माण के लिए 24 लाख 98 हजार रूपये की राशि खर्च हुई है वहीं परशुराम सर्किल निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की राशि खर्च की गई है। इसी प्रकार
• मण्डा रोड बाईपास पर विश्वकर्मा सर्किल
• बघेरा रोड भट्टा कॉलोनी तिराहे पर डॉ अब्दुल कलाम आजाद सर्किल
• कादेडा रोड उगाई चौराहे के पास संत रविदास सर्किल और अजमीढ़ सर्किल
• ब्यावर रोड केकड़ाधीश बालाजी मंदिर के पास सहस्त्राबाहू अर्जुन सर्किल सापुंदा रोड चौराहे पर महर्षि सरस्वती
सर्किल
मेडिकल हब बना केकड़ी...
आयुर्वेद और होम्योपैथी के बाद अब 62 करोड़ से बनेगा नर्सिंग कॉलेज भवन पर तीनों डिग्री कोर्स इसी सत्र से नए भवन में शुरू होंगे। गौरतलब है कि नायकी गांव से अजमेर रोड को मिलाने वाला नया बाईपास मार्ग भी इसी
संस्थान के ठीक सामने से निकल रहा है जिससे संस्थान तक आवागमन भी सुगम रह सकेगा।
छोटे तालाब का सौंदर्यीकरण, म्यूजिकल फाउंटेन लगाया
रंगीन रोशनी के बीच थिरकेंगी पानी की बूंदें सौंदर्यीकरण पर 34करोड़ 30 लाख रुपएहाई मास्ट लाइन से जगमग होगा पाथ वे बच्चों के लिए गार्डनझूला, चकरी भी..तिलक माथुर / शंकरपुरी गोस्वामी | केकड़ी नगर परिषद की ओर से शहर के बीचों बीच स्थित छोटे तालाब के सौंदयीकरण पर 3 करोड़ 30 लाख रुपए का खर्च किए गए है। छोटे तालाब लागत से म्यूजिकल फाउण्टेन लगाया गया है जिससे नए साल पर रंगीन रोशनी के बीच पानी की बूंदे थिरकती नजर आएगी। छोटे तालाब पर मॉर्निंग गया है। पाथ वॉक के लिए तालाब के चारों और पाथ वे का घराभव बनाने के लिए वृक्ष भी लगाए निर्माण किया के के के 34 हजार की बैठने के है। मास्क की भीड़ भी घूमके,गए हैं। पाथ वे पर लोगों के लिए छोटा गार्डन बनाया गया है जिसमें झूले, चकरी व अन्य मनोरंजन साधन लगाए गए हैं। केकड़ी में इस तालाने को देखने के लिए शहरवासियों वे पर लाईट भी लगाई गई है। छोटे तालाब के पानी को स्वच्छ रखने के लिए एयरोमीटर भी लगाया गया है।
अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण से निखरेंगी प्रतिभाएं
11 करोड़ की सुविधाओं से बन रहा अत्याधुनिक स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स केकड़ी के पटेल मैदान के पास स्थित सरकारी भूमि पर नगर पालिका की ओर से 11 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधा युक्त खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें हॉकी व फुटबॉल के मैदान के साथ-साथ अलग अलग खेलों के इंडोर स्टेडियम, बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए ठहरने के लिए कमरों का निर्माण, गार्ड रूम व टॉयलेट ब्लॉक बनाने के साथ ही वाटर ड्रेनेज सिस्टम भी विकसित किया जा रहा है ताकि बारिश के दिनों में इस मैदान पर पानी भरने की समस्या का स्थाई समाधान हो सके। साथ ही मैदान में वॉकवे व पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। स्टेडियम में खेल प्रतिभाओं के हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी जिसमें सभी प्रकार के मैदान तैयार किए जाएंगे जिसके लिए 11 करोड़ रुपए सरकार की सौगात को पालिका ने दिया रूप हॉकी मैदान भी निखराप्रतिभाओं को मिलेगा मंच बेहतर ड्रेनेज सिस्टम से नहीं होगा जलभराव खर्च किए जा रहे अत्याधुनिक स्टेडियम के निर्माण से खेल प्रतिभाओं का एक मौका मिलेगा तथा उनकी प्रतिभा निखरेगी। केकड़ी में हॉकी से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाएं पहुंची है। केकड़ी समेत जिले के छोटे गांव व कस्बों में भी हॉकी के प्रति काफी रुझान है।
जिला केकड़ी के मुख्य पर्यटन स्थल निम्न है- क्लिक कर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें
टोंक के मुख्य पर्यटन स्थल निम्न है- क्लिक कर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें1..जिला टोंक
LATEST JOB INFORMATION किसी भी प्रकार की जॉब की जानकारी प्राप्त करने व एग्जाम से संबंधित सभी जानकारी जैसे प्रवेश पत्र, परिक्षा की तारीख, परीक्षा का पाठ्यक्रमों की सम्पूर्ण वैदिक जानकारी यहां से प्राप्त करें
PERFECT DIGITAL दैनिक जीवन मे काम आने वाली सभी प्रकार के कार्य ऑनलाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
Personal Emitra Platform ई मित्र पर किया जाने वाले सभी कार्य घर बैठकर करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Rajasthan Government Employee corner
दर्शनीय स्थल👇👇
GOVERMENT MAIN SCHEME
computer editing master
ADMIT CARD LATEST EXAM👇
Download all type admit card click here👇
Result :-👇👇👇
TO GET all RESULT CLICK HERE👇
Answer key
Get all official and non official answer key here👇👇👇
UPCOMING VACANCY 2023👇
click here to more upcoming vacancy👇Reet exam update 👇school exam update👇post office exam update👇ssc exam update👇college exam update👇defence exam update👇bank exam update👇medical exam update👇Rajasthan LDC high court👇Rajasthan CET exam update👇Rajasthan SET exam update👇Rajasthan PTET exam update👇
हमारे वेब पेज के लिए सुझाव कंमेट बॉक्स में आमंत्रित है। सभी अपना उचित सुझाव देवें।
धन्यवाद।
हमारे वेब पेज के लिए सुझाव कंमेट बॉक्स में आमंत्रित है। सभी अपना उचित सुझाव देवें।
धन्यवाद।