ABHA Card Registration, ABHA Health Card Download 2024

 

                     ABHA Card  2024                    

Registration, ABHA Health Card Download ऑनलाइन👇👇👇

Ayushman Bharat Health Account (ABHA) के तहत रजिस्टर्ड लाभार्थियों को एक कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसे हम ABHA Card के नाम से भी जानते हैं, आभा कार्ड के तहत लाभार्थियों को एक 14 अंकीय विशेष आईडी प्रदान किया जाता है, इस Ayushman Bharat Health Account Card के तहत कोई भी व्यक्ति अपना मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकता है, और उसे जरूरत पड़ने पर चिकित्सकों और बीमा कंपनियों के साथ साझा कर सकता है.


हमारे facebook  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत शुरू किए गए ABHA Health Card में किसी भी व्यक्ति का प्रिस्क्रिप्शन, लैब रिपोर्ट, डायग्नोसिस रिपोर्ट, आदि स्वास्थ्य संबंधित सभी विवरण मौजूद रहते हैं. आभा कार्ड भारत का कोई भी नागरिक बनवा सकता है, इस लेख में हम आपको ABHA Card Registration, ABHA Card Download, और इस कार्ड से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी देंगे.

Facebook GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

आवेदन करेंयोग्यता चेक करें
होस्पिटल लिस्ट देखेंबैलेंस चेक करें
लॉग इन करेंUMANG पोर्टल से सर्विसेज पाएं
आयुष्मान कार्ड लिस्ट देखेंDigilocker से कार्ड डाउनलोड करें
स्टेटस चेक करेंऑपरेटर आईडी रजिस्टर करें
आयुष्मान कार्ड के लाभहेल्पलाइन नंबर

ABHA Card के फायदें

ABHA Card Benefits की बात करें, तो उनकी सूची निम्नलिखित है:

  • आभा हेल्थ कार्ड की मदद से कार्डधारक अपने स्वास्थ्य संबंधित सभी जानकारी को एक क्लिक में एक्सेस कर सकते हैं
  • कार्डधारक अपने मेडिकल रिकॉर्ड को अस्पतालों, क्लीनिकों, डॉक्टरों, आदि के साथ साझा करके उपयुक्त सलाह प्राप्त कर सकते हैं.
  • इस कार्ड की मदद से कार्डधारक Healthcare Professional Registry (HPR) का उपयोग कर सकते हैं, इसमें भारत में मौजूद सभी रजिस्टर्ड डॉक्टरों का विवरण आपको प्राप्त हो जाएगा.
  • इसके अलावा इसकी मदद से आप Health Facility Registry (HFR) का भी उपयोग कर सकते हैं, यह भारत में मौजूद सभी चिकित्सा केन्द्रों की एक सूची है.
  • ABHA Health Card की मदद से आप एलोपैथी के अलावा अन्य चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सा का भी लाभ ले सकते हैं, यह हर जगह मान्य है.

ABHA Health Card Registration प्रक्रिया

अगर आप ABHA Card Registration प्रक्रिया बेहद ही सरल है, इसे हमने नीचे चरणबद्ध तरीके से समझाई है, ऐसे में अगर आप आभा कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो  निम्नलिखित चरणों का भलीभांति पालन करें:

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट - https://abha.abdm.gov.in/ पर विजिट करें.
  • अब आपके सामने आभा कार्ड पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.
  • अब आप होमपेज पर मौजूद विकल्प Create ABHA Number पर क्लिक कर दें.
Abha Portal
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको आभा कार्ड के आवेदन के लिए दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक का चुनाव करना पड़ेगा.
  • आप इन दोनों में से किसी एक दस्तावेज का चुनाव करें.
Documents Selection For Abha Card
  • आप यहाँ आधार कार्ड के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको अपने आधार नंबर को दर्ज करना पड़ेगा, और Next बटन पर क्लिक करके Aadhaar Authentication करना होगा, यह प्रक्रिया आप अपने आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP की मदद से भी कर सकते हैं.
Aadhaar Authentication For Abha
  • इसके बाद अगले चरण में अगर आप चाहें तो अपने ईमेल आईडी को दर्ज करके उसे भी वेरीफाई कर सकते हैं.
  • अब आप Next के बटन पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपको अंतिम चरण में भेज दिया जाएगा.
  • इस चरण में आप अपनी ABHA ID Create करें, इसके लिए आप बॉक्स के नीचे दिए गए सुझावों का भी सहारा ले सकते हैं.
Abha ID Creation
  • इसके बाद आप Create ABHA के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • उपरोक्त प्रक्रिया को भलीभांति पूरा करने के बाद आपका ABHA Number जेनरेट हो जाएगा.

इसके बाद आप चाहें तो, Download ABHA Card या Print ABHA Card के ऊपर क्लिक करके इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.

Abha Card

ABHA Card Downlaod करने की प्रक्रिया

अगर आपने आभा कार्ड के लिए पहले ही आवेदन दे दिया है, और आपका आवेदन स्वीकार हो चूका है, और आपके पास पहले से ही ABHA Number है, तो आप Login करके ABHA Card Download कर सकते हैं, यह प्रक्रिया बेहद ही आसान है, इसके लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.

ABHA Card Login प्रक्रिया

आभा कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको लॉग इन करना पड़ेगा, जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - https://abha.abdm.gov.in/ पर विजिट करें.
  • इसके बाद आप होमपेज पर मौजूद Login के विकल्प पर क्लिक कर दें.
Abha Login
  • अब आप अपने आभा नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आप दर्ज करें.
ABHA Download
  • उसके बाद Next के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप अपने आभा आईडी को सेलेक्ट करें, और View Profile पर क्लिक कर दें.

अब आपके सामने आपकी आभा आईडी खुलकर आ जाएगी, आप इसे अब Downlaod ABHA के विकल्प पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

Abha Card Downlaod

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

आभा कार्ड क्या है?

ABHA कार्ड आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन के तहत बनाने वाला एक हेल्थ कार्ड है, इसके तहत हर कार्डधारक को एक 14 अंकों की संख्या प्रदान की जाती है, जो नागरिक को भारत के डिजिटल हेल्थकेयर पारिस्थितिकी तंत्र में एक भागीदार के रूप में विशिष्ट पहचान देती है। ABHA नंबर नागरिक के लिए एक मजबूत और भरोसेमंद पहचान स्थापित करता है, जिसे देश भर में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और भुगतानकर्ताओं द्वारा स्वीकार किया जाता है.

आभा कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?

आभा कार्ड के लिए देश का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है, इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट - https://abha.abdm.gov.in/ पर जाकर Create ABHA Number पर क्लिक करना होगा, और उसके बाद जरुरी दस्तावेजों को प्रदान करके आवेदन किया जा सकता है.

आभा कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?

ABHA Card रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज होना बेहद ही जरुरी है.

आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड में क्या अंतर है?

आयुष्मान कार्ड सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक 5 लाख का मुफ्त बीमा कार्ड है, जिसके तहत देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को कवर किया जाता है, वहीं आभा कार्ड एक मेडिकल हेल्थ कार्ड है, जिसमें नागरिक के स्वास्थ्य का डाटा रहता है, और इसे कोई भी नागरिक बनवा सकता है.

टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 

HOME PAGE

हमारे मुख्य पेज पर  जाने के लिए यहां क्लिक करें

LATEST JOB INFORMATION 


किसी भी प्रकार की जॉब की जानकारी प्राप्त करने व एग्जाम से संबंधित सभी जानकारी जैसे प्रवेश पत्र, परिक्षा की तारीख, परीक्षा का पाठ्यक्रमों की सम्पूर्ण वैदिक जानकारी यहां से प्राप्त करें

PERFECT DIGITAL 


दैनिक जीवन मे काम आने वाली सभी प्रकार के कार्य  ऑनलाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

Personal Emitra Platform


ई मित्र पर किया जाने वाले सभी कार्य घर बैठकर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

 Rajasthan Government Employee corner


टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 

दर्शनीय स्थल👇👇

GOVERMENT  MAIN SCHEME 

                             computer editing master

  ADMIT CARD  LATEST EXAM👇

Download all type admit card click here👇

Result :-👇👇👇    

TO GET all RESULT CLICK HERE👇

Answer  key 

Get all official  and non official  answer key here👇👇👇

UPCOMING VACANCY 2023👇

click here to more upcoming vacancy👇
Reet exam update 👇
school exam update👇
post office exam update👇
ssc exam update👇
college exam update👇
defence exam update👇
bank exam update👇
medical exam update👇
Rajasthan LDC high court👇
Rajasthan CET exam update👇
Rajasthan SET exam update👇
Rajasthan PTET exam update👇

हमारे वेब पेज के लिए सुझाव कंमेट बॉक्स में आमंत्रित है। सभी अपना उचित सुझाव देवें

Post a Comment

thanks for visit Latest Information

Previous Post Next Post