Rajasthan Sanganak Recruitment 2023

   Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 

राजस्थान संगणक भर्ती 583 पदों पर होगी, यहां देखें पूरी जानकारी👇👇👇👇

Facebook GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 राजस्थान संगणक भर्ती 583 पदों पर होगी, यहां देखें पूरी जानकारी: Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 लगभग 523 पदों के लिए आयोजित कराई जाएगी Rajasthan Sanganak Bharti को लेकर इंतजार करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है राजस्थान संगणक भर्ती 2023 का इंतजार खत्म हो गया है राजस्थान संगणक भर्ती 523 पदों के लिए आयोजित करवाई जाएगी इस धरती के लिए इच्छुक और योग्य व्यक्ति ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु संपूर्ण प्रोसेस भी हमने नीचे उपलब्ध करवा दी है इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट भी नीचे दिया गया है राजस्थान संगणक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन जून 2023 में शुरू किए जाएंगे Rajasthan Sanganak Vacancy 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से इस भर्ती का आयोजन करवाया जाएगा।

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 Notification

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 के लिए 583 पदों पर भर्ती की जाएगी इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की संगणक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा राजस्थान संगणक भर्ती के अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को पहले ही पहुंच चुकी है इसके अलावा कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा कैलेंडर में इसकी ऑनलाइन आवेदन के लिए संभावित तिथि और परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है राजस्थान संगणक भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जून में जारी किया जाएगा इसके लिए परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा राजस्थान संगणक भर्ती के लिए योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क सहित संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है।

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection BoardJaipur
Post NameSanganak (Computor)
Advt No.Sanganak Recruitment 2023
Vacancies583
Salary/ Pay ScalePay Matrix Level 8
Job LocationRajasthan
Last Date to ApplyUpdate Soon
Mode of ApplyOnline
CategoryRajasthan Sanganak Recruitment 2023
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in


Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 Vacancy Details

राजस्थान संगणक भर्ती 2023 के लिए 583 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 Application Fees

राजस्थान संगत भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है इसके अलावा आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 Age Limit

राजस्थान संगणक भर्ती के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है आयु की गणना भर्ती की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 Education Qualification

राजस्थान संगणक भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार से रखी गई है।

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में से कम से कम किसी एक विषय के साथ स्नातक उपाधि।
    या
    भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता द्वारा पार्ट -I (ABC) का प्रमाण पत्र।
    तथा
  2. इलेक्ट्रानिक्स विभाग, भारत सरकार के नियन्त्राणाधीन डी.ओ.ई.ए.सी.सी. द्वारा संचालित “ओ” या उच्चतर लेवल प्रमाण पत्र।
    या
    एन.आइ.ई.एल.आई.टी. नई दिल्ली द्वारा कम्प्यूटर संकल्पना का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम।
    या
    व्यवसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय / राज्य परिषद् के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिक सहायक (क. ऑ. प्रो.स.) / डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ( डा.प्रे.क.सो.) प्रमाणपत्र।
    या
    भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान् / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री / डिप्लोमा / प्रमाणपत्र।
    या
    देश मे से किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से, एक विषय के रूप में कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन के साथ सीनियर सैकेण्डरी
    प्रमाण पत्र।
    या
    सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी में डिप्लोमा।
    या
    वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन संचालित राजस्थान राज्य सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम। ( रा.रा.सू.प्रो.प्र.पा.)
  3. देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

आवश्यक नोट:- परन्तु ऐसा व्यक्ति, जो सीधी भर्ती हेतु नियमों या अनुसूचियों में यथा उल्लिखित पद के लिए अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता वाले ऐसे पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हो चुका / चुकी है या उपस्थित हो रहा / रही है, उस पद के लिए आवेदन करने का पात्र होगा / होगी किन्तु उसे, –

  1. जहां चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के दो प्रक्रमों के माध्यम से किया जाता हो, मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने से पूर्व,
  2. जहां चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता हो, साक्षात्कार मेंउपस्थित होने से पूर्व,
  3. जहां चयन केवल लिखित परीक्षा या यथास्थिति, केवल साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता हो, लिखित परीक्षा अथवा साक्षात्कार में उपस्थित
    होने से पूर्व,
    समुचित चयन ऐजेन्सी को अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता अर्जित कर लेने का सबूत प्रस्तुत करना होगा ।
    स्पष्टीकरण:- यह स्पष्ट किया जाता है कि उक्त सुविधा का वे ही अभ्यर्थी उपभोग कर सकेगें, जो आवेदक आवेदन-पत्र प्राप्ति की अन्तिम दिनांक
    तक पद की वांछित योग्यता की परीक्षा के अन्तिम वर्ष में प्रवेश ले चुके होंगे एवं पद की वांछित योग्यता की अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुए या सम्मिलित होने वाले हैं।
    नोट:- संगणक भर्ती परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक 40 प्रतिशत निर्धारित है।

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 Selection Process

राजस्थान संगणक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

  • Written exam
  • document verification
  • Medical

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 Exam Pattern

S. No.SubjectNo. of QuestionTotal Marks
Part-AGeneral Knowledge3030
Part-BStatistics, Economics and Mathematics7070
  1. According to syllabus there will be 100 Questions of Multiple choice (Objective Type) carrying equal marks.
  2. There will be Negative Marking. 1/3 mark will be deducted for each wrong answer.
  3. The minimum qualifying marks shall be 40% of total marks of the examination.
  4. The Standard of the paper will be that of a Bachelor’s Degree Level.

How To Apply Rajasthan Sanganak Recruitment 2023

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस यहां पर स्टेप बाय स्टेप दी गई है इस स्टेप को फॉलो करके आप Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 कि ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आपको Recruitment पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अब आपको अपनी सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • इसके पश्चात आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर करके अपलोड करने हैं।
  • इसके पश्चात आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक लिए करना है।
  • अब आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • नीचे दिए गए समिति बटन पर क्लिक करना है आप का पूर्ण रूप से आवेदन फॉर्म भर चुका है।
  • अंत में 1 प्रिंट आउट अवश्य निकाल ले ताकि भविष्य में काम आ सके।

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 Important Links

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 Online Form StartJune 2023
Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 Online Form EndComing Soon
Apply OnlineComing Soon
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join facebook  GroupClick here
Join TelegramClick Here
Check All Latest JobsVeryfastinformation.com

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब तक भरे जाएंगे?

राजस्थान संगणक भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जून में भरे जाएंगे।

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा?

राजस्थान शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अगले महीने यानी जून में जारी किया जा सकता है।

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राजस्थान संगणक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा?

राजस्थान संगणक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन कितने पदों के लिए जारी किया गया है?

राजस्थान संगणक भर्ती लगभग 523 पदों के लिए आयोजित करवाई जाएगी।


टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 

HOME PAGE

हमारे मुख्य पेज पर  जाने के लिए यहां क्लिक करें

LATEST JOB INFORMATION 


किसी भी प्रकार की जॉब की जानकारी प्राप्त करने व एग्जाम से संबंधित सभी जानकारी जैसे प्रवेश पत्र, परिक्षा की तारीख, परीक्षा का पाठ्यक्रमों की सम्पूर्ण वैदिक जानकारी यहां से प्राप्त करें

PERFECT DIGITAL 


दैनिक जीवन मे काम आने वाली सभी प्रकार के कार्य  ऑनलाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

Personal Emitra Platform  


ई मित्र पर किया जाने वाले सभी कार्य घर बैठकर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

 Rajasthan Government Employee corner


टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 

दर्शनीय स्थल👇👇

GOVERMENT  MAIN SCHEME 

                             computer editing master

  ADMIT CARD  LATEST EXAM👇

Download all type admit card click here👇

Result :-👇👇👇    

TO GET all RESULT CLICK HERE👇

Answer  key 

Get all official  and non official  answer key here👇👇👇

UPCOMING VACANCY 2023👇

click here to more upcoming vacancy👇
Reet exam update 👇
school exam update👇
post office exam update👇
ssc exam update👇
college exam update👇
defence exam update👇
bank exam update👇
medical exam update👇
Rajasthan LDC high court👇
Rajasthan CET exam update👇
Rajasthan SET exam update👇
Rajasthan PTET exam update👇

हमारे वेब पेज के लिए सुझाव कंमेट बॉक्स में आमंत्रित है। सभी अपना उचित सुझाव देवें।

धन्यवाद।





Post a Comment

thanks for visit Latest Information

Previous Post Next Post